Homeअंतरराष्ट्रीयBSF के स्पेशल ऑपरेशन ने नाकाम की घुसपैठ की कोशिश, अंतर्राष्ट्रीय सीमा...

BSF के स्पेशल ऑपरेशन ने नाकाम की घुसपैठ की कोशिश, अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पकड़े गए 11 बांग्लादेशी नागरिक

 

 

भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 11 बांग्लादेशी नागरिकों को सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने गिरफ्तार किया है। बीएसएफ ने बताया कि, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मेघालय में अंतरराष्ट्रीय सीमा के रास्ते से भारत में घुसपैठ करने की कोशिश करते हुए कुछ बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया है। बीएसएफ के एक प्रवक्ता के अनुसार, घुसपैठ करते हुए पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।

इसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उन्हें राज्य पुलिस को सौंपा जाएगा। प्रवक्ता ने कहा कि, आपसी मुद्दों को सुलझाने के लिए बीएसएफ अपने समकक्ष बीजीबी के साथ लगातार संपर्क में है। विशेषकर, बांग्लादेश में भारतीय नागरिकों और अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों पर अत्याचार की रोकथाम के लिए नियमित बातचीत हो रही है।

BSF ने सुरक्षा समीक्षा बैठक की

बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर ने एक बयान में कहा है कि,  शनिवार को बीएसएफ के पूर्वी कमान प्रमुख, अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) रवि गांधी ने बांग्लादेश में मौजूदा हालात और आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दौरान के बीच 4,096 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा की समीक्षा के लिए एक परिचालन सम्मेलन की अध्यक्षता की थी।

बयान में बताया कि, 11 बांग्लादेशी नागरिकों को भारत में अवैध रूप से घुसते समय सीमा पर पकड़ा गया है। इनमें से दो लोगों को पश्चिम बंगाल, दो लोगों को त्रिपुरा सीमा और सात लोगों को मेघालय सीमा से पकड़ा गया है। फिलहाल पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उन्हें राज्य पुलिस को सौंपा जाएगा।

Vidyarthi Shivam
Vidyarthi Shivamhttp://swastiksahara.com
यतो धर्मस्ततो जयः, 05 लाख+ सनातनी परिवार Videos on👉🏻 #Sanatan #Thug #Sarcasm #Cricket #MovieReviews
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments