Homeधर्म और अध्यात्म40 और हिंदू मंदिरों को मुक्त कराएगा विश्व वैदिक सनातन संघ, बसंत...

40 और हिंदू मंदिरों को मुक्त कराएगा विश्व वैदिक सनातन संघ, बसंत पंचमी से होगी शुरुआत

काशी ज्ञानवापी से मुगलिया अतिक्रमण हटाने के महासंग्राम में अग्रिम पंक्ति में खड़े विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेंद्र सिंह बिसेन ने एक बड़ी घोषणा की है. विश्व वैदिक सनातन संघ ने काशी ज्ञानवापी के अलावा 40 और हिंदू मंदिरों की मुक्ति का संकल्प लिया है. जितेंद्र सिंह बिसेन ने कहा है कि वह अपने संगठन के माध्यम से 40 और ऐसे धार्मिक स्थलों को कोर्ट में ले जाएंगे, जिन पर आज मुगलिया अतिक्रमण है. इसकी शुरुआत आगामी बंसत पंचमी से होगी.

आपको बता दें कि विश्व वैदिक सनातन संघ ही वह संगठन है, जिसकी याचिका पर ज्ञानवापी का सर्वे हुआ था और श्रृंगार गौरी की पूजा की अनुमति मिली थी. लंबे समय से ज्ञानवापी और अन्य तमाम धार्मिक स्थलों की मुक्ति का अभियान चला रहे विश्व वैदिक सनातन संघ को उस समय बड़ी सफलता मिली जब कोर्ट ने ज्ञानवापी के सर्वे का आदेश दिया और सर्वे में इस बात की पुष्टि हुई कि ज्ञानवापी हिंदुओं का धार्मिक तीर्थ स्थल है, जो इस समय मुगलिया अतिक्रमण का शिकार है.

अब विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेंद्र सिंह बिसेन ने कहा है कि वसंत पंचमी को देश की तमाम अदालतों में केस दाखिल किए जाएंगे. ये सभी केस उन धार्मिक स्थलों को फिर से हासिल करने के लिए होंगे, जिनके बारे में दावा किया जाता है कि वे मंदिर थे और उनका स्वरूप बदला गया. बिसेन ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि का मुद्दा खत्म हो चुका है. मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद और वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर के मामले भी कोर्ट में प्रगति पर हैं, साथ ही मध्यप्रदेश के भोजशाला विवाद को भी कोर्ट ले जाया गया है.

बिसेन ने कहा कि इन सभी हिन्दू मंदिरों के अलावा विश्व वैदिक सनातन संघ के हिंदुओं के 40 अन्य धार्मिक स्थलों को मुक्त कराने के लिए संवैधानिक और न्यायिक तरीके से धर्मयुद्ध की तैयारी पूरी की कर ली है. उन्होंने कहा कि 2024 को वसंत पंचमी से इन धार्मिक स्थलों की मुक्ति के लिए संवैधानिक तरीके से धर्मयुद्ध की शुरुआत की जाएगी, जिसमें अंतिम विजय धर्म की ही होगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments