भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह को ICC का चेयरमैन चुन लिया गया है। उन्होंने निर्विरोध जीत दर्ज करते हुए इस पद को अपने नाम किया है। शाह 1 दिसंबर से आईसीसी चेयरमैन का कार्यभार संभालेंगे। इस खास मौके पर जय शाह को विराट कोहली, गौतम गंभीर और हार्दिक पांड्या ने बधाई दी है।
जानकारी के लिए बता दें कि, जय शाह ICC चेयरमैन बनने वाले केवल पांचवें भारतीय बने है। उनसे पहले जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर इस पद को संभाल चुके है।
विराट और बुमराह ने दी जय शाह को बधाई
विराट कोहली ने जय शाह को ICC चेयरमैन चुने जाने की बधाई अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर दी है। विराट ने पोस्ट कर लिखा, “जयशाह को ICC चेयरमैन चुने जाने पर बहुत-बहुत बधाई। आपके भविष्य में अपार सफलता की कामना करता हूँ।”
वहीं बुमराह ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शाह के लिए पोस्ट शेयर किया। उन्होंने पोस्ट कर लिखा, “बधाई हो जयशाह! खेल के प्रति आपका जुनून इसे अगले स्तर तक ले जाएगा। आपको ढेर सारी शुभकामनाएं!”
इन्होंने भी दी बधाई
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी जय शाह को बधाई देते हुए कहा कि, “बहुत बहुत बधाई जयशाह! मुझे विश्वास है कि आपके असाधारण नेतृत्व में विश्व क्रिकेट काफ़ी आगे बढ़ेगा!”
वहीं हार्दिक पांड्या ने भी जय शाह के लिए पोस्ट शेयर किया। पांड्या ने लिखा कि, “ICC के सबसे युवा चेयरमैन चुने जाने पर बधाई जयशाह। क्रिकेट को और भी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए आपका इंतजार है। आपकी दूरदर्शिता और प्रेरणा ICC की मदद करेगी, ठीक वैसे ही जैसे BCCI की हुई।”
कब शुरू होगा कार्यकाल?
बता दें कि, जय शाह 1 दिसंबर से ICC चेयरमैन का पद संभालेंगे। दरअसल, न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले ने 2020 में आईसीसी चेयरमैन का पद संभाला था और वो दो-दो साल के 2 कार्यकाल पूरे कर चुके है। वो तीसरे कार्यकाल के लिए भी मान्य थे, लेकिन उन्होंने तीसरे कार्यकाल के लिए अपना नाम देने से पहले ही मना कर दिया है। उनका कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो जाएगा।