हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों की घोषणा कर दी है. महाराष्ट्र में जहां एक चरण में विधानसभा चुनाव होंगे, वहीं झारखंड में 2 चरणों में वोट डाले जाएंगे. दोनों राज्यों में एक साथ 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी.
झारखंड में पहले चरण की अधिसूचना 18 अक्टूबर को जारी होगी. इसमें नामांकन 25 अक्टूबर से शुरू होगा. स्क्रूटनी के लिए 28 और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर को है. पहले चरण के लिए मतदान की तिथि 13 नवंबर 2024 है. दूसरे चरण के लिए अधिसूचना 22 अक्टूबर को जारी होगी. इसमें नामांकन की तारीख 29 अक्टूबर है. स्क्रूटनी के लिए 30 और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 01 नवंबर को है. दूसरे चरण के लिए मतदान की तिथि 20 नवंबर 2024 है. मतगणना की तारीख 23 नवंबर है.
बता दें कि झारखंड में कुल 81सीट हैं. फिलहाल सूबे में इंडिया गठबंधन की सरकार है. लोकसभा चुनाव 2024 के बाद जो दलगत स्थिति है वो इस प्रकार है. जेएमएम के पास 26 सीट है, कांग्रेस के पास 17 सीट, राजद के पास 1 सीट है. वहीं बीजेपी के पास 25 सीट, आजसू के पास 3 सीट, माले के पास 1 सीट है, वहीं एक सीट निर्दलीय के पास है.
चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में एक चरण में चुनाव कराने का फैसला लिया है. महाराष्ट्र में 22 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होगी तथा नामांकन की आखिरी तिथि 29 अक्टूबर होगी. नामांकन भरने के अंतिम दिन के बाद अगले दिन 30 अक्टूबर को चुनाव अधिकारी उम्मीदवारों के फॉर्म की जांच करेंगे. नामांकन पत्र 4 नवंबर तक वापस लिए जा सकते हैं. राज्यभर में 20 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को मतगणना होगी.