उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ न्याय के शासन की बात करते हैं, जन हितैषी सरकार होने का दावा करते हैं. CM योगी हुंकार भरते हैं कि उनकी सरकार हर पल और हर क्षण जनता के लिए समर्पित है. CM योगी की इस बात में काफी हद तक सच्चाई भी है लेकिन दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के कुछ सरकारी अधिकारी अपने काले कृत्यों से सरकार के ऐसे दावों को पलीता लगा रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले की गढ़ तहसील के लेखपालों का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जो शर्म को भी शर्मशार करने वाला है. वायरल वीडियो में लेखपाल चंद्रप्रकाश और विजेंद्र सिंह बीच सड़क पर नशे में धुत्त नजर आ रहे हैं. सड़क पर पानी भरा हुआ है लेकिन ये लेखपाल इतनी बुरी तरह नशे में धुत हैं लेकिन अपने गाड़ी को नाले में पार्क कर देते हैं.
वायरल वीडियो में दिख रहे नशे के आदी ये दोनों लेखपाल कोई मामूली लेखपाल नहीं हैं बल्कि लेखपाल संघ के पदाधिकारी हैं. चंद्रप्रकाश जहां लेखपाल संघ के हापुड़ के जिलाध्यक्ष हैं तो वहीं बिजेंद्र सिंह हापुड़ जिले की गढ़ मुक्तेश्वर तहसील के लेखपाल संघ के अध्यक्ष हैं.
हापुड़ में हाल ही में नए जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय आए हैं. अभिषेक पांडेय को हापुड़ का DM बने हुए एक सप्ताह ही हुआ होगा कि उनके जिले के लेखपाल संघ के पदाधिकारी शाम ढलते ही शराब स्नान कर अपने नए DM का स्नान कर रहे हैं. शाम के अंधेरे में सड़क पर शराब के नशे में धुत लेखपालों का ये वीडियो हापुड़ जिले के नए DM अभिषेक पांडेय के लिए तो शर्म का विषय है ही, साथ ही यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार के लिए असहज स्थिति पैदा करने वाला है. अब देखना ये है कि हापुड़ DM अभिषेक पांडेय सड़क पर शराब स्नान कर रहे इन लेखपालों के खिलाफ कोई एक्शन लेंगे या नहीं ?