बॉलीवुड की मणिकर्णिका और मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत इस समय सियासत का केंद्र बिंदु बनी हुई हैं. अपने बेबाक और निडर बयानों के लिए विख्यात कंगना रनौत पर इस समय पूरा विपक्ष हमलावर है. न सिर्फ अर्बन नक्सली और जिहादी बल्कि खान मार्किट गैंग और INDI गठबंधन कंगना रनौत को लगातार निशाना बना रहा है. Kangana Ranaut के एक एक स्टेटमेंट का एक्सरे किया जा रहा है
इस बीच पूर्व सांसद और खालिस्तानी सिमरनजीत सिंह मान ने कंगना रनौत ओर बेहद ही निम्नस्तरीय बयान दिया है. सिमरनजीत सिंह मान ने कहा है कि कंगना को रेप का तजुर्बा है. उनसे पूछा जाना चाहिए कि रेप कैसे होता है. हरियाणा के करनाल में कंगना रनौत के बयान पर जब मान से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि क्या उन्हें पता है कि कंगना रनौत से पूछें। उन्हें बलात्कार का बहुत अनुभव है.
शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के प्रमुख सिमरनजीत सिंह मान ने सवाल के जवाब में कहा कि मैं यह नहीं कहना चाहता लेकिन (कंगना) रनौत को बलात्कार का बहुत अनुभव है. आप उनसे पूछ सकते हैं कि बलात्कार कैसे होता है ताकि लोगों को समझाया जा सके कि बलात्कार कैसे होता है? कंगना रनौत ने हाल ही में एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा था कि किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे. वहां रेप और हत्याएं हो रही थीं. कंगना रनौत के इस बयान पर सियासत गरमाई हुई है.
सिमरनजीत सिंह के इस बयान पर कंगना रनौत ने भी पलटवार किया है. कंगना रनौत ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “ऐसा लगता है कि यह देश रेप को महत्वहीन बनाना कभी बंद नहीं करेगा. आज इस वरिष्ठ नेता ने रेप की तुलना साइकिल चलाने से कर दी. इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि मजे के लिए महिलाओं के खिलाफ रेप और हिंसा इस पितृसत्तात्मक राष्ट्र की मानसिकता में इतनी गहरी जड़ें जमा चुकी है कि इसका इस्तेमाल महिलाओं को चिढ़ाने या उनका मजाक उड़ाने के लिए किया जाता है. भले ही वह एक हाई प्रोफाइल फिल्म निर्माता या राजनेता ही क्यों न हो.”
कंगना रनौत को Rape का तजुर्बा है… पूर्व सांसद Simranjit Mann का ये बयान बेहद ही घिनौना है.@KanganaTeam को निशाना बनाकर महिलाओं की सशक्त आवाज को दबाने की कोशिश हो रही है. कंगना के समर्थन में हर राष्ट्रभक्त को आवाज उठानी चाहिए#कंगना_रनौत_डरना_मत https://t.co/44Q9LO7BI5
— Abhay Pratap Singh (बहुत सरल हूं) (@IAbhay_Pratap) August 29, 2024