नातन संस्था के संस्थापक सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत बालाजी आठवले की 83वीं जयंती और संस्था के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में गोवा के फर्मागुड़ी, फोंडा में 17 से 19 मई 2025 तक ‘सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव’ का भव्य आयोजन होने जा रहा है। इस महोत्सव का निमंत्रण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठ पीठाधीश्वर श्री योगी आदित्यनाथ को लखनऊ में उनके कार्यालय में प्रदान किया गया। इस अवसर पर स्वागत समिति के सदस्य सद्गुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळे, जौनपुर के विधायक रविंद्रकुमार पटेल और विश्वनाथ कुलकर्णी ने उनसे भेंट की।
मुख्यमंत्री योगी ने सनातन संस्था के 25 वर्षों के कार्य की सराहना करते हुए कहा, “संस्था का कार्य सराहनीय है। हिंदुओं में फूट डालने के षड्यंत्र बढ़ रहे हैं। ऐसे में हिंदू समाज को संगठित करना अत्यंत आवश्यक है। इस तरह के आयोजन हिंदू एकता को मजबूत करेंगे।” उन्होंने संस्था को आशीर्वाद देते हुए हिंदू समाज को एकजुट करने का आह्वान किया। योगी ने सनातन धर्म को भारत का राष्ट्रीय धर्म बताते हुए इसके संरक्षण और सम्मान पर जोर दिया।
इस अवसर पर सनातन संस्था ने श्रीराम की सात्त्विक चित्र-प्रतिमा और हिंदू जनजागृति समिति की हिंदी पुस्तकें—‘हिंदू राष्ट्र आवश्यक क्यों?’, ‘हिंदू राष्ट्र स्थापना की दिशा’, ‘हिंदू राष्ट्र आक्षेप एवं खंडन’, और ‘हलाल जिहाद’—मुख्यमंत्री को भेंट कीं। ये पुस्तकें हिंदू राष्ट्र की अवधारणा और सनातन मूल्यों को रेखांकित करती हैं।
यह महोत्सव हिंदू समाज में जागृति लाने और रामराज्य की स्थापना के लिए संकल्पबद्ध है। देशभर से संत-महंत, मुख्यमंत्री, मंत्री, विचारक, और 20,000 से अधिक धर्मप्रेमी इसमें शामिल होंगे। सनातन संस्था ने सभी हिंदुओं से इस ऐतिहासिक आयोजन में भाग लेने और धर्मदान करने की अपील की है।