देशभर में लोकआस्था के महापर्व छठ (Chhath Puja 2024) की धूम देखने को मिल रही है. कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि नहाय खाय से लेकर सप्तमी तिथि उगते सूर्य को अर्घ्य देने तक छठ (Chhath Puja ) पर्व मनाया जाता है. इस दौरान भगवान भास्कर और छठी मैया की पूजा अर्चना की जाती है. छठी मैया सूर्यदेव की बहन हैं और इस पर्व पर इन दोनों की ही पूजा अर्चना की जाती है. चार दिन तक चलने वाले इस पर्व में पहले दिन खरना, दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन सूर्य संध्या अर्घ्य (Chhath Puja 2024 Usha Arghya Time) और चौथे दिन उगले सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को छठ पर्व के संध्या अर्घ्य (Chhath Puja 2024 Sandhya Arghya Time) की असीम शुभकामनाएं सभी दी हैं. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘छठ के संध्या अर्घ्य के पावन-पुनीत अवसर पर आप सभी को मेरी असीम शुभकामनाएं। सादगी, संयम, संकल्प और समर्पण का प्रतीक यह महापर्व हर किसी के जीवन में सुख-समृद्धि और सौभाग्य लेकर आए। जय छठी मइया!’ इससे पहले पीएम मोदी ने 5 नवंबर को नहाय-खाय के साथ जब छठ महापर्व की शुरुआत हुई थी तो भी देशवासियों को शुभकामनाएं दी थीं.
पीएम मोदी ने 5 नवंबर को किए गए ट्वीट में लिखा था, ‘महापर्व छठ में आज नहाय-खाय के पवित्र अवसर पर सभी देशवासियों को मेरी शुभकामनाएं। विशेष रूप से सभी व्रतियों को मेरा अभिनंदन. छठी मइया की कृपा से आप सबका अनुष्ठान सफलतापूर्वक संपन्न हो, यही कामना है.’ बता दें कि आज 7 नवंबर को छठ महापर्व में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जा रहा है.
PM मोदी के साथ ही कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी देशवासियों को छठ की शुभकामनाएं दी हैं. वही RJD नेता तेजस्वी यादव ने भी छठ पूजा की शुभकामनाएं दी हैं. इससे पहले उत्तर प्रदेश के भगवाधारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भोजपुरी में अनोखे अंदाज में छठ पूजा की शुभकामनाएं दी थीं.