Homeराजनीतिकांग्रेस विधायक को ब्रह्मोस पर बांधकर पाकिस्तान...

कांग्रेस विधायक को ब्रह्मोस पर बांधकर पाकिस्तान में फेंका जाए, ऑपरेशन सिंदूर के सबूत मांगने पर भड़के भाजपा नेता

पहलगाम इस्लामिक आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर जिस तरह का तांडव मचाया है, उसकी धमक भारत के साथ पूरी दुनिया में सुनाई दे रही है. भारतीय सेना ने पहले पाकिस्तान में घुसकर 9 इस्लामिक आतंकी अड्डों को मिट्टी में मिलाया, जिसमें 100 से ज्यादा इस्लामिक आतंकी मारे गए.

इसके बाद भारतीय सेना पाकिस्तानी सेना के अड्डों और एयरबस पर बमवर्षा की. भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना रावलपिंडी हेडक्वार्टर सहित 9 एयरबेस को तबाह कर दिया. जब पूरा देश भारतीय सेना के आगे नतमस्तक है, तब कर्नाटक से कांग्रेस विधायक कोथुर मंजुनाथ ने भारतीय सेना अपर सवाल उठाए हैं और ऑपरेशन सिंदूर के सबूत मांगे हैं.

कांग्रेस विधायक द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के सबूत मांगने पर उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के भाजपा के सीनियर नेता अनिल पंडित भड़क उठे हैं. अपने तीखे और जोरदार बयानों के लिए मशहूर वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल पंडित ने इसे लेकर कांग्रेस पार्टी और उसके विधायक कोथुर मंजुनाथ पर जोरदार हमला बोला है.

अनिल पंडित ने कहा है कि कोथुर मंजुनाथ का बयान देशद्रोह से कम नहीं है. उन्होंने कहा कि सेना का अपमान करना कांग्रेस पार्टी की संस्कृति रही है. भाजपा नेता अनिल पंडित ने स्वास्तिक सहारा से बात करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने सारे सबूत दिए हैं, जिसे पूरी दुनिया के साथ पाकिस्तान भी मान रहा है और कह रहा है कि भारत ने हमें घुसकर मारा है. इसके बाद भी कांग्रेस विधायक सबूत मांग रहे हैं जो देशद्रोह है.

भाजपा नेता अनित पंडित ने कहा कि कोथुर मंजुनाथ सहित कांग्रेस के जिस भी कांग्रेस नेता को ऑपरेशन सिंदूर के सबूत चाहिए, उसे ब्रह्मोस मिसाइल में बांधकर पाकिस्तान में फेंक देना चाहिए. इससे ये नेता पाकिस्तान जाकर सबूत भी देख लेंगे, साथ ही भारत को भी ऐसे गद्दार नेताओं से मुक्ति मिल जाएगी.

बता दें कि कर्नाटक से कांग्रेस विधायक कोथुर मंजुनाथ ने कहा था कि इस ऑपरेशन से कोई मकसद पूरा नहीं हुआ. यह सिर्फ शो-ऑफ था. उन्होंने तीन-चार उड़ानें ऊपर भेजीं और लौट आए. उन्होंने सवाल करते हुए पूछा कि क्या पक्के तौर पर पता है कि 100 आतंकवादी मारे गए? उनकी पहचान क्या है? क्या वे वही आतंकी थे जिन्होंने 22 अप्रैल को हमला किया था? कांग्रेस विधायक के इसी बयान पर भाजपा नेता अनिल पंडित ने उन्हें ब्रह्मोस में बांधकर पाकिस्तान में फेंकने की बात कही है.

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here