गाबा टेस्ट जीतने के बाद इंडियन टीम के साथ हुआ बुरा व्यवहार, शार्दुल ठाकुर ने बताया भयानक दौरा
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने साल 2020-21 के ऑस्ट्रेलिया दौरे को सबसे भयानक दौरा बताया है। शार्दुल ठाकुर ने कहा कि गाबा टेस्ट जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों के साथ बहुत ही भयानक व्यवहार किया गया। शार्दुल ने यहां तक कहा कि क्वींसलैंड की लेडी गवर्नर ने भी मिलने से मना कर दिया था।
हाल ही में शार्दुल ठाकुर एक कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उनसे गाबा टेस्ट मैच जीतने के बाद की कहानी पूछी गई। शार्दुल ठाकुर ने इसका जवाब देते हुए कहा कि होटल में कोई हाउसकीपिंग सेवा नहीं दी गई थी। यहां तक की अपना काम खुद करना होता था। शार्दुल ठाकुर ने इस दौरे को सबसे खराब दौरा बताया। शार्दुल ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के लोग खुश नहीं थे।
शार्दुल ने कहा, ऑस्ट्रेलिया ने 2020/21 के दौरे के दौरान हमारे साथ जो व्यवहार किया, वह बहुत ही भयानक था। 4 या 5 दिनों तक होटल में कोई हाउसकीपिंग सेवा नहीं थी। यदि आप अपनी बेडशीट बदलना चाहते हैं तो आपको 4 से 5 मंजिल तक सीढ़ियां चढ़नी होगी। ऐसा कहा कि अपना काम खुद करें। हमने क्वींसलैंड की लेडी गवर्नर को यह कहते हुए भी सुना कि यदि भारतीय यहां नहीं आना चाहते हैं, तो न आएं। हम उनकी मेजबानी नहीं करना चाहते हैं।
Video:
— follow @rushiii_12 (@middle451817) August 6, 2024