Homeराज्यदिल्लीरेलवे का बड़ा फैसला, 26 फरवरी तक New Delhi Railway Station से...

रेलवे का बड़ा फैसला, 26 फरवरी तक New Delhi Railway Station से नहीं होगी टफॉर्म टिकटों की काउंटर से बिक्री

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकटों की काउंटर से बिक्री बंद कर दी है। भीड़ प्रबंधन के दृष्टिकोण से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक 26 फरवरी तक के लिए प्लेटफार्म टिकट की बिक्री बंद करने का निर्णय लिया गया है।

बता दें कि दो दिन पहले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ की वजह से मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद अब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पूरे स्टेशन परिसर में सुरक्षा बलों की कंपनी तैनात कर दी गई है। मेट्रो की सुरक्षा में लगी सीआईएसएफ की एक कंपनी को भी रेलवे की सुरक्षा में लगाया है।

सुरक्षा बलों और दिल्ली पुलिस के हवाले स्टेशन परिसर की सुरक्षा

जानकारी के लिए बता दें कि स्टेशन पर हादसे के बाद पूरे परिसर में सुरक्षा बलों की कंपनी तैनात है। मेट्रो की सुरक्षा में लगी सीईएसएफ की एक कंपनी को भी तैनात किया गया है। दिल्ली पुलिस की ट्रांसपोर्ट रेंज के संयुक्त पुलिस आयुक्त विजय सिंह ने खुद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाकर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल ली है।। दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा बीते रविवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। सीपी ने करीब पौने घंटे मौके का मुआयना किया था।

नई दिल्ली स्टेशन पर अर्द्धसैनिक बलों की आठ कंपनियां तैनात

संयुक्त पुलिस आयुक्त विजय सिंह ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की सुरक्षा में अर्द्धसैनिक बलों की आठ कंपनियां तैनात की गई है। 80 जवानों की मेट्रो पुलिस की एक कंपनी तैनात की गई है। इसके अलावा तीन इंस्पेक्टर व एक एसीपी मेट्रो से तैनात किए गए हैं। रेलवे पुलिस व जीआरपी के अलग से जवान तैनात किए गए हैं। साथ ही रेलवे पुलिस के आठ से 10 थानाध्यक्षों को तैनात किया गया है। दिल्ली पुलिस के आसपास के थानाध्यक्षों को भी तैनात किया गया है।

हर प्लेटफार्म, फुटओवर ब्रिज पर एक-एक कंपनी तैनात

संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि हर प्लेटफार्म, फुटओवर ब्रिज व बाहर एक-एक कंपनी तैनात की गई है। कंपनी में 80 से 85 जवान होते हैं। साथ ही रेलवे स्टेशन के बाहर व सड़क पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। वाहनों को रेलवे स्टेशन के पास नहीं जाने दिया जा रहा है। रेलवे पुलिस अधिकारियों के अुनसार, कुंभ जाने के लिए प्लेटफार्म 12, 13 और 14 नंबर से ट्रेनें जा रही हैं। ऐसे में इन प्लेटफार्म पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों पर विशेष नजर रखी जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments