HomeराजनीतिJammu-Kashmir और Haryana में बजी चुनावी रणभेरी, 4 अक्टूबर को आएंगे चुनाव...

Jammu-Kashmir और Haryana में बजी चुनावी रणभेरी, 4 अक्टूबर को आएंगे चुनाव परिणाम

चुनाव आयोग ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. लोकसभा चुनाव के बाद देश के दो राज्य फिर से चुनावी रंग में रंगने जा रहे हैं. चुनाव आयोग ने आज (शुक्रवार को) तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान किया.

जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने वाला है. जहां जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में तो वहीं हरियाणा में एक चरण में मतदान होगा। दोनों राज्यों में नतीजे चार अक्टूबर को जारी होंगे. जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव होंगे.  हरियाणा में मौजूदा सरकार का कार्यकाल नवंबर में खत्म हो रहा है. यहां आखिरी बार 2019 में चुनाव हुए थे. तब भाजपा-जजपा ने साथ आकर सरकार बनाई थी.

भाजपा-जजपा सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सकी और दोनों का गठबंधन टूट गया. हालांकि भाजपा सरकार जारी रही. दूसरी तरफ भाजपा ने मनोहर लाल खट्टर को हटाकर नायब सिंह सैनी को हरियाणा का मुख्यमंत्री नियुक्त किया था. अब सीएम सैनी के नेतृत्व में ही भाजपा चुनावी मैदान में उतरेगी. हरियाण में 27 अगस्त को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित हो जाएगी. राज्य में एक चरण में एक अक्टूबर को मतदान होगा और चार अक्टूबर को नतीजे जारी होंगे.

वहीं जम्मू-कश्मीर में 2018 में सरकार भंग होने के बाद से ही चुनाव नहीं हुए हैं. जम्मू-कश्मीर में आखिरी बार 2014 में चुनाव हुए थे. तब भाजपा-पीडीपी ने सरकार बनाई थी. हालांकि, बाद में भाजपा ने इस गठबंधन से दूरी बना ली. 2018 में भाजपा और पीडीपी की गठबंधन वाली सरकार गिर गई थी. जम्मू-कश्मीर में मतदाता सूची 20 अगस्त को जारी होगी. जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होगा. 18 सितंबर को पहले चरण का मतदान, 25 सितंबर को दूसरे चरण का मतदान और एक अक्टूबर को तीसरे चरण का मतदान होगा. नतीजे चार अक्टूबर को जारी होंगे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments