Homeराष्ट्रीयसेफ्रॉन इंक फाउंडेशन ने की पत्रकार हत्या...

सेफ्रॉन इंक फाउंडेशन ने की पत्रकार हत्या की निंदा, दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग

By- Swastik Sahara Web Desk

नई दिल्ली: सेफ्रॉन इंक फाउंडेशन ने उत्तर प्रदेश के सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेयी की हत्या की कड़ी निंदा की है। फाउंडेशन ने इस जघन्य अपराध के दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर कठोर सजा देने की मांग की है।

फाउंडेशन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर इस घटना पर कड़ा ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को कानून व्यवस्था के लिए उदाहरण बताया जाता है, लेकिन इस हत्याकांड ने उस पर सवाल खड़े कर दिए हैं। संगठन ने सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और मजबूत कानून बनाने की अपील की है।

पत्रकारों को खबर संकलन के दौरान सुरक्षित माहौल मिलना चाहिए, ताकि वे निर्भीक होकर अपने कर्तव्य का निर्वहन कर सकें। सेफ्रॉन इंक फाउंडेशन ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की है।

इसके साथ ही फाउंडेशन ने सोशल मीडिया पर एक अभियान चलाने की घोषणा की है, जिससे पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद की जा सके। पत्रकार संगठनों ने भी इस घटना पर आक्रोश जताते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here