Homeराज्यउत्‍तर प्रदेशदबंग क्लर्क की गुंडई से परेशान है...

दबंग क्लर्क की गुंडई से परेशान है वसुंधरा का एक परिवार, घर में घुस कर किया जानलेवा हमला 

गाजियाबाद। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र के वसुंधरा में रहने वाले अजय कपूर व उसके परिवार के साथ आईबी के क्लर्क हरीश सचदेवा ने कुछ लोगों के साथ उनके घर में घुसकर गाली गलोच करते हुए मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी देकर परिवार को काफी प्रताड़ित किया। मारपीट के दौरान कई लोग लहुलवान भी हुए हैं। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत इंदिरापुरम थाने में की लेकिन हरीश सचदेवा ने अपनी पहुंच का फायदा उठाते हुए पुलिस को मैनेज कर लिया। पुलिस ने उल्टा पीड़ित परिवार को ही झगड़े न करने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया। यही नहीं पीड़ित द्वारा इस मामले की शिकायत मेल द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस की वेबसाइट पर भी गई। लेकिन इस पर भी पीड़ित की कोई भी सुनवाई नहीं हुई। मारपीट में अजय कपूर, उनकी पत्नी और उनकी बेटी घायल हुए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महिलाओं के खिलाफ होने वाले अत्याचार को लेकर काफी सकते हैं लेकिन के पुलिस लापरवाह रवैए के कारण प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध काफी बढ़ रहे हैं।
पता चला है कि हरीश सचदेवा ने दबंगई करते हुए अजय कपूर की कार को भी हिट किया और उन्हें नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया। पुलिस ने इस मामले में भी कोई सुनवाई नहीं की। हरीश सचदेवा आईबी का फायदा उठाकर पीड़ित परिवार को लगातार परेशान कर रहा है। पीड़ित परिवार का कहना है कि अगर स्थानीय पुलिस हरीश सचदेवा के खिलाफ कोई कारवाई नहीं करती है तो मामले की शिकायत उच्च अफसरों के अलावा सीएम योगी से भी करेंगे।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here