बहराइच को दंगे की आग में झोंकने वाला मजहबी मुहम्मद सरफराज को उत्तर प्रदेश की एसटीएफ ने आज मुठभेड़ में मार गिराया , सरफराज ने ही गोपाल मिश्रा की गोलीमार कर हत्या की थी , उत्तर प्रदेश के बहराइच हिंसा के एक आरोपी सरफराज की मौत हो गई है। यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में सरफराज और उसके एक साथी तालिब नाम के शख्स का एनकाउंटर कर दिया। इसमें घायल दोनों आरोपियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया,। इसके पहले रविवार (13 अक्टूबर) बहराइच में दुर्गा पूजा के मौके पर मूर्ति विसर्जन यात्रा के दौरान हिंसा भड़की थी और शोभा यात्रा पर पथराव किए गए थे। इसी दौरान राम गोपाल मिश्रा नामके एक 22 वर्षीय शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
इस पथराव और गोलीबार में लगभग 6-7 लोग घायल भी हो गए थे। इस घटना के बाद पूरे बहराइच में हिंसा शुरू हो गई थी पूरे जिले में आगजनी और तोड़-फोड़ की घटनाएं सामने आईं थीं। एक विशेष समुदाय की भीड़ ने पूरे इलाके के दुकानों, शोरूमो और घरों को आगे के हवाले कर दिया था। इस मामले में बहराइच पुलिस ने कई नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की थी। इसे पूरे हिंसा के प्रकरण में पुलिस ने पूरे जिले में छापेमारी कर अब तक 55 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुलिस की बहराइच हिंसा और राम गोपाल मिश्रा की हत्या के आरोपियों के साथ मुठभेड़ नानपारा कोतवाली के बाइपास पर हुई। दोनों आरोपी बहराइच से नेपाल भागने की फिराक में थे। आपको बता दें कि बहराइच के नानपारा क्षेत्र से नेपाल की दूरी महज 40 से 45 किमी है। पुलिस ने एनकाउंटर में घायल हुए आरोपियों की सुरक्षा भी बढ़ा दी थी ताकि कोई इनसे किसी भी तरह से संपर्क न कर सके।