Homeअपराधसेक्यूलर हिंदू सहेली को फ़्लैट पर बुलाकर...

सेक्यूलर हिंदू सहेली को फ़्लैट पर बुलाकर बोली शाकिबा- मेरे BF अली के बिस्तर पर जाओ और वो सब करो जो मैं करती हूं… मैं बनाऊंगी वीडियो

By:
स्वास्तिक सहारा वेब डेस्क
लखनऊ के कैसरबाग इलाके में एक युवती ने अपनी सहेली और उसके बॉयफ्रेंड पर मिलकर दुष्कर्म की साजिश का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोप है कि पीड़िता को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया और इस दौरान उसकी वीडियो भी बनाई गई।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कैसरबाग क्षेत्र से एक गंभीर और चिंताजनक मामला सामने आया है, जिसमें एक युवती ने अपनी ही सहेली शाकिबा और उसके बॉयफ्रेंड अली उर्फ मोहम्मी मेहरान पर मिलकर उसके साथ दुष्कर्म करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना लगभग 2 सप्ताह पुरानी है।

जानकारी के अनुसार, पीड़िता की दोस्ती पढ़ाई के दौरान कैसरबाग निवासी शाकिबा से हुई थी। शाकिबा काफी समय से अपने बॉयफ्रेंड अली के साथ लिव-इन में रह रही थी और यह बात पीड़िता को नहीं पता थी। अगस्त के अंत में शाकिबा ने बहाने से पीड़िता को बुलाया और स्कूटी से सीधे अपने बॉयफ्रेंड के घर ले गई। वहाँ पहुंचते ही अली ने शाकिबा को कहा कि वह पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहता है। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो उसे बंधक बनाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाये गए। इस दौरान शाकिबा वीडियो बनाती रही ताकि पीड़िता को शिकायत न करने दिया जाए।

पीड़िता ने किसी तरह इन दोनों से बचकर ऑटो के माध्यम से घर पहुंचकर अपने परिवार को पूरी घटना बताई। परिवार के साथ मिलकर उन्होंने सआदतगंज थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके मोबाइल फोन फोरेंसिक जांच के लिए भेजे हैं तथा कॉल डिटेल्स भी खंगाली जा रही हैं।

जांच में यह भी सामने आया है कि शाकिबा पहले भी कई लड़कियों को इसी तरह फंसाकर अपने प्रेमी के पास ले जाती थी और इसके बदले मोटी रकम प्राप्त करती थी। यह मामला लव जिहाद की इमरजेंसी को दर्शाता है और महिलाओं की सुरक्षा के प्रति पुलिस प्रशासन की सजगता की आवश्यकता को रेखांकित करता है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किये हैं। पुलिस प्रशासन लगातार ऐसे अपराधों पर नकेल कसने के प्रयास में जुटा हुआ है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here