Homeराज्यउत्‍तर प्रदेशशौहर कामिल को दिया तलाक, जेठ आदिल...

शौहर कामिल को दिया तलाक, जेठ आदिल से किया निकाह… अब गड्डे में दबे मिले हैं आसिफा की लाश के कंकाल

उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हिला कर रख दिया है। यह मामला न सिर्फ इंसानियत को शर्मसार करने वाला है, बल्कि रिश्तों के नाम पर किए गए एक ऐसे अपराध की तस्वीर पेश करता है, जो रूह कंपा देने वाला है। डेढ़ साल से लापता युवती का कंकाल कूड़े के ढेर के पास गड्ढा खोदकर निकाला गया है। हैरान कर देने वाली बात ये है कि इस युवती की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके पति, जेठ और चाची ने मिलकर की थी।

तलाक के बाद जेठ से निकाह, फिर खौफनाक अंजाम

मृतका की पहचान आसिफा के रूप में हुई है, जो पिछले करीब डेढ़ साल से लापता थी। जांच में सामने आया है कि आसिफा ने पहले कामिल नामक युवक से शादी की थी। बाद में दोनों का तलाक हो गया और फिर उसने अपने ही जेठ आदिल से निकाह कर लिया। लेकिन यही रिश्ता उसके लिए मौत का फरमान बन गया।

आदिल को शक था कि उसकी पत्नी आसिफा का किसी तीसरे शख्स के साथ अफेयर चल रहा है। इसी शक ने धीरे-धीरे शक्ल ले ली एक हत्यारी सोच की। आदिल ने अपने छोटे भाई (आसिफा के पहले पति) कामिल और अपनी चाची चांदनी के साथ मिलकर इस खौफनाक साजिश को अंजाम दिया।

मां की फरियाद से खुला राज

आसिफा की मां, आसमा, पिछले लंबे समय से अपनी बेटी से संपर्क करने की कोशिश कर रही थीं। जब कोई जानकारी नहीं मिली तो उन्होंने 26 मार्च को बिजनौर के चांदपुर थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी का पहले निकाह कामिल से हुआ था, फिर तलाक के बाद आदिल से। लेकिन पिछले एक साल से बेटी से कोई बात नहीं हो पा रही है और अब उन्हें ससुराल पक्ष पर गंभीर शक है।

खुदाई में निकला कंकाल

जांच शुरू होते ही पुलिस ने आदिल, कामिल और चांदनी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने हत्याकांड की पूरी कहानी उगल दी। उन्होंने बताया कि शक के चलते तीनों ने मिलकर गला रेतकर आसिफा की हत्या कर दी और फिर उसके शव को नाईवाला से हल्लुपुरा जाने वाले रास्ते पर कूड़े के ढेर के पास दफना दिया।

पुलिस ने जब बताई गई जगह पर 3 से 4 फीट गहराई तक खुदाई की तो वहां से आसिफा का कंकाल और हड्डियाँ बरामद हुईं।

आरोपियों की गिरफ्तारी और कार्रवाई

पुलिस ने अब तक इस मामले में मुख्य आरोपी आदिल और कामिल को गिरफ्तार कर लिया है और चाची चांदनी पर भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

यह मामला एक बार फिर साबित करता है कि जब रिश्तों में भरोसा खत्म हो जाए और शक जगह ले ले, तो उसका अंजाम कितना खतरनाक हो सकता है। आसिफा की हत्या ने न सिर्फ एक जिंदगी को खत्म किया, बल्कि कई रिश्तों को भी कलंकित कर दिया।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here